लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मंगलवार को अपने दादा फिरोज गांधी का वर्षों पुराना खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस मिला। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर थे। फिरोज गांधी के इस ड्राइविंग लाइसेंस को रायबरेली में एक स्थानीय परिवार ने दशकों तक संभालकर रखा था और अब उसे गांधी परिवार को सौंप दिया गया। राहुल ने ये लाइसेंस व्हाट्सएप पर सोनिया गांधी को भी भेजा।

यह लाइसेंस रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने राहुल को दिया। यह घटना उनके दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन हुई। विकास सिंह ने कहा, वर्षों पहले रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान मेरे ससुर को यह ड्राइविंग लाइसेंस मिला था।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में कल से बरसात की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम लेगा यू-टर्न; सर्दी को लेकर पूर्वानुमान जारी



ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट परिसर में दबिश और हंगामा, दो दरोगा, एक सिपाही निलंबित; वकीलों ने पुलिस वालों को घेरा

उन्होंने इसे सुरक्षित रखा और उनके निधन के बाद मेरी सास ने भी इसे सहेजकर रखा। कांग्रेस सांसद राहुल के रायबरेली आने की जानकारी मिलने पर मेरे परिवार ने इसे सौंपना अपना कर्तव्य समझा। मेरा परिवार इस दस्तावेज को अमानत मानता था, जिसे सही समय पर गांधी परिवार को लौटाना जरूरी था।

शहर भर में लगे राहुल-अखिलेश की जोड़ी के पोस्टर

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के पोस्टर शहर में चस्पा किए गए। पोस्टर पर सपा लोहिया वाहिना के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी का भी चित्र लगा था और निवेदक के रूप में शिवम कुमार का नाम था। पोस्टर के नीचे पीडीए रक्षक लिखा था। इस पोस्टर ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस लोकसभा की तरह फिर से सीटों का बंटवारा कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *