कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में एक अनुसूचित जाति से युवक की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं। एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा कि रायबरेली में एक युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कमजोर की आवाज को छीना जा रहा है। लगता है जिदगी सस्ती समझी जा रही है। आज देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। संविधान की जगह बुलडोजर और इंसाफ की जगह डर ने ले ली है। आगे कहा कि मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में चोर समझ कर युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। दलित युवक की हत्या के बाद से कांग्रेस हाईकमान एक्शन में है। सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर बीते सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फतेहपुर पहुंचे, जहां पर पूरे तुराब अली गांव जाकर मृतक हरिओम के पिता गंगादीन और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

अजय राय ने कहा कि सांसद राहुल गांधी के कहने पर वह यहां आए हैं। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उधर मामला राजनीतिक रूप से गर्म होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। सोमवार दोपहर को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया।

घटनास्थल के आसपास सन्नाटा फैला हुआ है। पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन कई और नाम भी शामिल हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। हाल यह है कि गांव में महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं। पुरुष भाग गए हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *