संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 22 Apr 2024 12:35 AM IST

Rahul maintained so-called relationship with Amethi for 15 years: Smriti




अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने रविवार को एक बार फिर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। कहा कि 26 तारीख को वायनाड में वोटिंग के बाद गांधी परिवार का काफिला अमेठी आएगा। यहां से राहुल गांधी ने 15 साल तक तथाकथित रिश्ता जोड़ा था, जिसे वह तोड़कर वायनाड चले गए।

15 सालों तक अमेठी के लोगों ने एक लापता सांसद को ढोया। अब 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और नया रिश्ता बनाएंगे। अमेठी विधानसभा के रणवीरनगर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करता है। राहुल पहले अमेठी को अपना परिवार बताते हैं, फिर वायनाड को। अब अमेठी बदल रही है। किसी के बहकावे में नहीं आने वाली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *