
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देंगे। एक जवान को शहीद का दर्जा, पेंशन और दूसरे को नहीं, ऐसी योजना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है। जबकि भाजपा संविधान को नष्ट करना चाहती है। मंगलवार को वह झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर, बीडा के बहाने सरकार जमीन ले लेती है और सही दाम नहीं देती। डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू करने का वादा किया गया था। मगर अदाणी जैसे लोगों को जमीन दे दी गई और कुछ किया नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे, एयरपोर्ट का निजीकरण कर दिया। 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया। जबकि, यूपीए की सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था। सात हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज दिया था।
राहुल बोले कि सरकार ने जितना अरबपतियों का कर्ज माफ किया है, उतना ही पैसा गरीबों के बैंक अकाउंट में डालेंगे। चार जून के बाद केंद्र में सरकार बनते ही मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपये रोजाना कर देंगे। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आमदनी दोगुनी करेंगे। कहा कि पीएम जो मुफ्त अनाज बांटते हैं, वो यूपीए की भोजन का अधिकार योजना थी। सरकार बनी तो भाजपा से ज्यादा और अच्छा अनाज देंगे।
