Raibarelly News: Former Pradhan was locked in a room and beaten brutally with sticks, referred to Lucknow.

मारपीट
– फोटो : social media

विस्तार


गुरुबख्शगंज चौराहे पर रविवार की शाम जन सुविधा केंद्र संचालक और उसके दो साथियंो ने पैसंो के लेनदेन में एक पूर्व प्रधान को कमरा बंद करके डंडंो से जमकर पीटा। यही नहीं पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया कि पूर्व प्रधान ने उसके दुकान में लूटपाट की है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें आरोपी पूर्व प्रधान की पिटाई करते दिखे। मारपीट में पूर्व प्रधान को सिर, हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। जिला अस्पताल के बाद हालत गंभीर होने पर पूर्व प्रधान को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के संग्रामखेड़़ा मजरे गुलरिहा गांव निवासी एवं पूर्व प्रधान बलबीर सिंह के नवंबर माह में खाते से तीन बार में ५६ हजार रुपये निकल गए थे। उन्हंोने इसकी शिकायत उन्नाव में साइबर क्राइम पुलिस से की थी। पुलिस से पीडि़त को जानकारी हुई कि रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज चौराहा स्थित सहज जन सुविधा केंद्र से उसके खाते से पैसे निकाले गए हैं।

शाम करीब छह बजे पूर्व प्रधान जन सुविधा केंद्र पहुंचकर खाते से पैसे की जानकारी करने लगा। इससे आक्रोशित केंद्र संचालक ने अपने दो साथियंो के साथ मिलकर पूर्व प्रधान को कमरे के अंदर घसीटकर बंद कर लिया और डंडे से बेरहमी के साथ पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

पहले आरोपियंो ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उनकी सारी पोल खुल गई। थानेदार प्रवीर गौतम ने बताया कि घायल के चचेरे भाई अवनीश सिंह की तहरीर पर गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी दूलाराय निवासी आशीष सिंह, सरेनी थाना क्षेत्र के लखनापुर निवासी अमन सिंह, पंकज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तीनंो को हिरासत लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *