अलीगढ़ की सबसे बड़ी मीट फैक्टरी अल दुआ फूड प्रोसेसिंग पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। हाजी जहीर के स्वामित्व वाली इस यूनिट सहित कुल 6 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया, जिसमें 200 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान गंभीर विसंगतियां पाए जाने पर फैक्टरी प्रबंधन ने 1.15 करोड़ रुपये की धनराशि तत्काल जमा कराई है।
लखनऊ मुख्यालय से प्राप्त डेटा विश्लेषण और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर 8 जनवरी दोपहर 1 बजे टीम ने मथुरा बाईपास स्थित अमरपुर कोंडला और मेहरावाल स्थित यूनिटों पर एक साथ धावा बोला। जांच में गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। फैक्टरी द्वारा बेचे गए माल के अनुपात में बिक्री बहुत कम दिखाई गई थी। इसके अलावा गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम (आईटीसी) करने के मामले पकड़े गए हैं। टीम ने एक ऐसे गोदाम का पता लगाया है जिसका रिकॉर्ड में जिक्र नहीं था। माल की कीमतें कम प्रदर्शित कर कर योग्य माल को छिपाया गया था।
