अलीगढ़ के नादा पुल खैर रोड स्थित प्रसिद्ध भोले बाबा डेयरी पर 15 जनवरी सुबह आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। आगरा से आई आयकर विभाग की टीम करीब आठ गाड़ियों में सवार होकर सुबह सात बजे ही डेयरी परिसर पहुंच गई। इस औचक कार्रवाई से डेयरी प्रबंधन और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
आयकर अधिकारियों ने डेयरी पहुंचते ही सबसे पहले मुख्य गेट को बंद करवा दिया। सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया। टीम ने पिछले पांच से छह वर्षों के बही-खातों, बैंक स्टेटमेंट्स और कंप्यूटर हार्ड ड्राइव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही गोदामों में मौजूद घी और मिल्क पाउडर के वास्तविक स्टॉक का सरकारी कागजों में दर्ज आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। अधिकारियों ने डेयरी के एकाउंटेंट और मैनेजरों से अलग-अलग पूछताछ कर कच्चे और पक्के पर्चों के बारे में जानकारी जुटाई है।
