
raid on shoe traders in agra
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आयकर विभाग की टीम ने आगरा में तीन जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। शनिवार देर रात बरामद हुए नोट मशीन से गिने गए। ऐसे में टेंट से गद्दे मंगाने पड़े। रात में आयकर टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर ही बिस्तर लगाए। रविवार शाम 6 बजे तक 30 घंटे से अधिक समय कार्रवाई हुई।
हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग, बीके शूज के अशोक मिड्डा और मंशु फुटवियर के हरदीप मिड्डा तीनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। टीमों ने कारोबारियों के घर, फैक्टरी, गोदाम व दुकानों पर जांच की। कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल जब्त किए। संपत्तियों में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं।
30 घंटे तक छापे के दौरान न कोई अंदर आ सका, न कोई बाहर जा सका। आयकर टीम ने एक ही टेंट हाउस से गद्दे मंगाए, जिन्हें ठिकानों पर ही बिछाया गया। टेंट से मंगाए बिस्तर पर ही टीम में शामिल पुलिसकर्मियों और अन्य ने रात गुजारी।
सुबह होते ही फिर कार्रवाई शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलती रही। आयकर सूत्रों के अनुसार शाम 6 बजे तक 60 करोड़ रुपये के नोट गिने जा चुके थे। शनिवार रात तक 40 करोड़ रुपये की रकम गिनी गई थी। जब्त की गई राशि करीब 100 करोड़ मानी जा रही है। हालांकि, आयकर अधिकारियों ने जब्त राशि की पुष्टि नहीं की है। न छापे के संबंध में कोई अधिकृत बयान दिया है।