संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 23 Feb 2025 11:54 PM IST

loader

Raiki of locked houses before theft, caught by police



कासगंज। किसी भी मकान में चोरी करने पहले बरेली का चोर ई-रिक्शा से रैकी करता था। उसके निशाने पर बंद घर रहते, जिससे चोरी करते समय कोई मुश्किल न हो। शहर में लगातार चोरी की वारदात करने वाले बरेली के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सुभाषनगर बरेली निवासी विकास को सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व सदर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात को घेराबंदी की। चोरी की तीन वारदात को अंजाम दिया है। 7 फरवरी को अधिवक्ता विनोद कुमार निवासी शिवशक्ति नगर के घर हुई थी। इसके बाद 14 फरवरी को सुमित पाठक के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। इसी रात सूरजपाल निवासी उदपुर कॉलोनी बांकनेर के घर भी चोरी की वारदात हुई। उन्होंने बताया कि विकास के पास से करीब 10 लाख रुपये की कीमत के आभूषण, एक सिलाई मशीन, सब्बल व बाइक बरामद हुई है। यह चोर किराया के ई-रिक्शा से कॉलोनी में जाता था और बंद मकानों को निशान बना लेता था। इसके बाद रात को चोरी को अंजाम देता था।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *