विस्तार
रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 14 जुलाई को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर बादशाहनगर से दोपहर 2:02 बजे, ऐशबाग से 2:40 बजे होते हुए बांद्रा अगले दिन शाम चार बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 05054 बांद्रा -गोरखपुर स्पेशल 15 जुलाई को बांद्रा से रात 10:45 बजे चलकर अगले दिन रात 12:55 बजे ऐशबाग और 1:20 बजे बादशाहनगर से होते हुए गोरखपुर 17 जुलाई सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी के साथ जाना हुआ पक्का, 18 को लगेगी मोहर, एक सर्वे के बाद करीब आए दोनों दल
ये भी पढ़ें – भाजपा में जिलाध्यक्षों के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ शुरू, आरएसएस की शरण में भी जा रहे दावेदार
ट्रेन 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल 14 जुलाई को छपरा से शाम 4:15 बजे चलकर बादशाहनगर से रात 1: 43 बजे, ऐशबाग से 2:20 बजे होते हुए चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर होते हुए तीसरे दिन 16 जुलाई को सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में 05064 स्पेशल एलटीटी से 16 जुलाई को दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से शाम 7: 25 बजे, बादशाहनगर से 7:47 बजे होते हुए सीवान रात 3:15 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 15 जुलाई को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे चलकर ऐशबाग से दोपहर 1: 35 बजे होते हुए अगले दिन शाम 7:30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 17 जुलाई को महबूबनगर से शाम छह बजे चलकर 18 जुलाई की रात 2:50 बजे ऐशबाग होते हुए 19 जुलाई की सुबह नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन 05011 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी स्पेशल 13 जुलाई को गोरखपुर से सुबह 11:30 बजे चलकर गोमतीनगर से शाम 4: 45 बजे, ऐशबाग से 5: 50 बजे होते हुए ढेहर का बालाजी सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी।