{“_id”:”678b5370d1f8d2988703f947″,”slug”:”railway-bulldozer-runs-on-encroachment-in-fatehganj-east-in-bareilly-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: फतेहगंज पूर्वी में अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर, कब्जामुक्त कराई जमीन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फतेहगंज पूर्वी में रेलवे की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरा मची रही। स्टेशन रोड, बिलपुर क्रॉसिंग समेत कई स्थानों पर रेलवे की जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए। अतिक्रमण हटने से इन मार्गों से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
रेलवे किनारे, स्टेशन रोड व बिलपुर क्रॉसिंग समेत कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने खोखा, झोपड़ी डालकर कब्जा कर रखा था। बिलपुर क्रॉसिंग के पास भी ठेले व खोखे लगे होने से अक्सर जाम लगा रहता था। कुछ लोग जबरन रेलवे की जमीन पर कब्जा कर दूसरे दुकानदारों से अवैध वसूली व दलाली भी लेते थे। इसकी जानकारी जब रेलवे के अधिकारियों को मिली, तब उन्होंने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
दो दिन पहले रेलकर्मियों ने अतिक्रमणकारियों को खुद ही हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ लोग दबंगई दिखाने लगे। इसी के चलते शुक्रवार को आरपीएफ इंचार्ज नरवीर सिंह और थाना पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया।