Railway employee arrested accused fraud name of getting job gave fake appointment letter

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


नौकरी के नाम पर जालसाजी करने के आरोपी रेलकर्मी सुभाषचंद्र को चौरीचौरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने छह लाख रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। नियुक्ति के लिए जाने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Trending Videos

आरोपी सुभाष वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा गांव निवासी संतोष कुमार यादव ने केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने 10 सितंबर 2020 को पुलिस को बताया कि रेलवे की बिछिया कॉलोनी में रहने वाले सुभाष से उसकी मुलाकात हुई थी। 

उसने बताया कि वह रेलकर्मी है। नौकरी लगवा देगा। इसके लिए छह लाख रुपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर पांच लाख रुपये एकमुश्त और फिर किस्तों में दिया। आरोपी ने 27 अक्तूबर 2020 को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, जो कार्यालय मुख्य कामर्शियल प्रबंधक गोरखपुर, लखनऊ मंडल के फर्जी हस्ताक्षर से जारी था।

पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने जांच का निर्देश दिया था। जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, तभी से आरोपी भागा हुआ था। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *