संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 01 Jul 2025 11:59 PM IST

Railway employee working at the station was beaten up

पिटाई में घायल रेलवे कर्मी मुकेश कुमार।


loader



कासगंज। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की शाम कार्य करते समय रेलवे कर्मी की आरोपियों ने पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। मामले में उसने राजकीय रेलवे पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Trending Videos

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य में पिलंबर के पद तैनात कर्मी मुकेश कुमार मंगलवार की शाम प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान स्टेशन पर स्टेशन पर घूम रहे व्यक्ति का अंगोछा उसकी आंख में लग गया। शिकायत करने पर वह रेलकर्मी से विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी उसका औजार उठाकर वहां से भागने लगे। विरोध करने पर उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में वह घायल हो गया। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

घटना के बाद रेलवे कर्मी मौके पर एकत्रित हो गए। घटना को लेकर रेलवे कर्मियों ने रोष व्यक्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाना पर रेलवे कर्मी ने तहरीर दी। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेलवे कर्मी का चिकित्सीय परीक्षण कराया। रेलवे एसोसिएशन के मंडल सतीश चंद्रपाल व शाखा मंत्री रेलवे मेंस कांग्रेस के सत्येंद्र पाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन बाहरी लोग बिना कारण के घूमते रहते है। इससे कॉलोनी में रहने वाले कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों में असुरक्षा बनी रहती है। उन्होंने इस पर रोक लगाए जाने की स्थानीय प्रशासन व पुलिस से मांग की है। जीआरपी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया रेलवे कर्मी की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *