{“_id”:”690ef0b0d0357ac938045552″,”slug”:”railway-minister-ashwini-vaishnav-inspected-three-stations-in-varanasi-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: रेल मंत्री ने वाराणसी में तीन स्टेशनों का किया निरीक्षण, बोले- क्षमता बढ़ाने के लिए करेंगे मास्टर प्लान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 08 Nov 2025 12:56 PM IST
Varanasi News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन व काशी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान करेंगे।
वाराणसी में स्टेशन का निरीक्षण करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीएम मोदी द्वारा बनारस से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिले के तीन स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर में रेलवे की क्षमता बढ़ाने को लेकर पूरी विस्तृत चर्चा हुई। इसके लिए बनारस स्टेशन, काशी स्टेशन और वाराणसी कैंट स्टेशन पर जाकर इन तीनों स्टेशनों का एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। लंबे समय के लिए योजना तैयार करेंगे।
Trending Videos
रेल मंत्री ने कहा कि वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को मुक्ति मिले, दूसरा बनारस की जो संस्कृति है उसके आधार पर स्टेशन का विकास हो इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। कहा कि यहां पर रोपवे का भी काम चल रहा है। कैंट स्टेशन से एकीकृत कर ये सभी प्लान बनाए जा रहे हैं। काशी स्टेशन का भी बृहद विस्तार किया जा रहा है। यहां से कई गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।