कानपुर-लखनऊ रेलवे रूट 8 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद शाम 5.25 बजे सुचारु किया गया। इस दौरान बुधवार को झांसी-लखनऊ रेलवे रूट पर चलने वाली लखनऊ इंटरसिटी सहित चार ट्रेनें रद्द रहीं। बरौनी मेल सहित पांच ट्रेनों को रूट बदलकर निकाला गया।
पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि अमौसी-मानक नगर स्टेशन के बीच समपार फाटक के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के कारण 3 दिसंबर को सुबह 09:25 से शाम 17:25 बजे तक ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान झांसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109), लखनऊ-झांसी इंटरसिटी (11110), झांसी-लखनऊ पैसेंजर (51813), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51814) को निरस्त किया गया था। वहीं, 2 दिसंबर काे पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (12103), पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (12173) का मार्ग बदलकर उन्नाव, माखी, बालमऊ, लखनऊ होकर निकाला गया। लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (12104) ऐशबाग, लखनऊ, आलमनगर, बालामऊ, माखी, उन्नाव, कानपुर होकर चलाई गई। इन गाड़ियाें को लखनऊ स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया। बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) 2 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, आलमनगर, बालामऊ, मखी, उन्नाव होकर संचालित की गई, इसे भी लखनऊ में ठहराव नहीं दिया गया। लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (12104) 3 दिसंबर को 90 मिनट और गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 2.25 घंटे की देरी से चली। देर शाम 5.25 बजे ब्लॉक खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। मेगा ब्लॉक से 11 यात्री गाड़ियांं प्रभावित रहीं।
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 28 तक रहेगी निरस्त
ग्वालियर से चलकर बरौनी की ओर जाने वाली बुधवार व रविवार साप्ताहिक ग्वालियर-बरौनी (04137) 3 से 28 दिसंबर एवं बृहस्पतिवार व सोमवार को चलने वाली बरौनी-ग्वालियर (04138) 4 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
