हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अब 30 जनवरी तक चलेगी। साथ ही गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस एक फरवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है।
पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि हैदराबाद डेक्कन-गोरखपुर एक्सप्रेस (07075) का संचालन पहले 21 नवंबर तक ही निर्धारित था। उक्त गाड़ी की मांग को देखते हुए अब इसे 30 जनवरी तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन हर शुक्रवार को 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी व 30 जनवरी को चलेगी। 30 जनवरी को मंदमारि स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद, मुदखेड़, पूर्णा, अकोला, इटारसी होकर निकाली जाएगी। वहीं, गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस (07076) 23 नवंबर तक संचालित की जानी थी, जिसे बढ़ाकर अब एक फरवरी 2026 तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 01 फरवरी 2026 को परिवर्तित मार्ग इटारसी, अकोला, पूर्णा, मुदखेड़, सिकंदराबाद होकर चलेगी।
