झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर खुरहंड-डिंगवाही-बांदा स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 11 दिसंबर को 15 यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

ग्वालियर से प्रयागराज जाने वाली गाड़ी (11801), प्रयागराज से ग्वालियर जाने वाली (11802), चित्रकूट-कानपुर (14109), कानपुर-चित्रकूट (14110), झांसी-बांदा (64613), बांदा-झांसी (64614) 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी। मानिकपुर-कानपुर (64601) व कानपुर-चित्रकूट (64602) पांच से 11 दिसंबर तक निरस्त की गई है। इसके अलावा बांदा, मानिकपुर, ललितपुर से होकर निकलने वाली सात गाड़ियां एक से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। पीआरओ ने बताया कि झांसी-मानिकपुर व मानिकपुर-कानपुर रेलखंड की आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं। जबकि मानिकपुर, बांदा व ललितपुर से होकर निकलने वाली सात गाड़ियों को विलंब से चलाया जाएगा।

सांची में दो दिन रुकेगी जीटी व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

सांची स्तूप पर चेतीयागिरी विहार महोत्सव को लेकर 29 एवं 30 नवंबर तक जीटी एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सांची स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि मद्रास से चलकर नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (12615), नई दिल्ली से चलकर मद्रास जाने वाली जीटी एक्सप्रेस (12616), कोरबा से चलकर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) व अमृतसर से चलकर कोरबा जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238) अस्थायी रूप से सांची स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।

3 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार व रविवार चलने वाली ग्वालियर से चलकर बरौनी जाने वाली गाड़ी (04137) 3 से 28 दिसंबर तक 8 निरस्त रहेगी। वहीं बृहस्पतिवार एवं सोमवार चलने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (04138) 4 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

36 घंटे बंद रहेगा समपार फाटक

झांसी-कानपुर रेलखंड के गढ़मऊ स्टेशन स्थित समपार फाटक संख्या 124 पर नई मालगोदाम साइडिंग लाइन बिछाने का कार्य किए जाने के कारण 28 नवंबर को सुबह 8 बजे से 29 नवंबर शाम 8 बजे तक समपार फाटक बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक संख्या 123 से होकर लोग निकल सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें