महाकुंभ की तर्ज पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन माघ मेला के लिए भी रिंग रेल चलाने जा रहा है। प्रयागराज से रेलवे द्वारा दो रिंग रेल चलाए जाने की तैयारी की गई है। पहली रिंग रेल झांसी तो दूसरी ग्वालियर तक जाएगी। इसकी समय सारिणी उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
झांसी से सात जनवरी से चलेगी
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 01805 की रवानगी प्रत्येक बुधवार सात जनवरी से 11 फरवरी तक होगी। झांसी से सुबह नौ बजे चलकर ओरछा, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, नैनी होते हुए रिंग रेल शाम 4:55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यहां से ट्रेन संख्या 01807 शाम 4:05 बजे चलकर भरवारी, सिराथू, फतेहपुर, गोविंदपुरी, उरई होते हुए रात 2:00 बजे झांसी पहुंचेगी।
ग्वालियर से आठ जनवरी से चलेगी
उधर ग्वालियर से गाड़ी संख्या 01806 की रवानगी प्रत्येक बृहस्पतिवार आठ जनवरी से 12 फरवरी तक रात 8:10 बजे होगी। भिंड, इटावा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, फतेहपुर रुकते हुए ट्रेन सुबह 6:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। यहां से 01808 की रवानगी सुबह 6:45 बजे होगी जो शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी आदि स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 5:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। विशेष बात यह है कि इस बार रिंग रेल में स्लीपर, एसी थ्री, एसी इकोनॉमी, एसी टू के भी कोच रहेंगे। ताकि यात्री रिंग रेल में अपना आरक्षण भी करवा सकें।
