यात्रीगण कृपया ध्यान दें… एक जनवरी से संगम, कालिंदी, प्रयागराज-डाॅ. अंबेडकरनगर, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनों के समय में बदलाव होने जा रहा है। प्रयागराज मंडल के तमाम स्टेशनों पर आने वालीं 19 ट्रेनों के समय में पांच मिनट से एक घंटे तक का बदलाव एक जनवरी से लागू हो जाएगा।
भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी 2026 से प्रभावी होने जा रही है। नई समय सारिणी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल में संचालित 54 ट्रेनों के समय में परिवर्तन होने जा रहा है। नई समय सारिणी के अनुसार 14164 मेरठ सिटी-सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस का आगमन सुबह 8:30 की जगह 8:25 बजे होगा।
इसी तरह भिवानी जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन आने वाली 14118 कालिंदी एक्सप्रेस का पांच मिनट पहले 12:50 बजे आगमन होगा। गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस की रवानगी रात 11:10 की जगह 11:05 बजे होगी। 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस भी अब दोपहर 3:20 की जगह 3:10 बजे रवाना होगी।
13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस की रवानगी दोपहर तीन बजे की जगह 2:50 बजे होगी। इसके अलावा कानपुर, अलीगढ़, हाथरस किला, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में एक जनवरी से बदलाव होने जा रहा है। वहीं, 14117/14118 प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस समेत एनसीआर जोन की नौ जोड़ी ट्रेनों में आईसीएफ की जगह एलएचबी रेक लगाए जाएंगे।
नई समय सारणी में एनसीआर जोन में 20 जोड़ी नई ट्रेनें, 11 जोड़ी ट्रेनों के विस्तार, एक जोड़ी ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि, 30 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव, पांच ट्रेनों के संचालन दिन में संशोधन, पांच ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि, 24 ट्रेनों का प्रयोगात्मक ठहराव, 54 ट्रेनों के समय में परिवर्तन, सात ट्रेनों की गति में वृद्धि दिखाई गई है। – शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
