Railway police not come to arrest thief in train passenger tied to window and taken from Datia to Bilaspur

चोर को खिड़की से लटका कर लाए यात्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेलवे यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित सफर कराने का दावा करता है, लेकिन सोमवार को रेलवे के दावे की पोल खुली। यात्रियों ने हजरत निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल एक्सप्रेस में दतिया के पास एक चोर को मोबाइल चोरी करते पकड़ा और रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर फोन कर आरपीएफ भेजने के लिए सूचना दी। लेकिन झांसी में आरपीएफ के जवान ट्रेन में पहुंचे ही नहीं। इसके बाद यात्रियों ने चोर को कोच की एक खिड़की पर गमछे से बांध दिया और बिलासपुर तक ले गए। बिलासपुर में यात्रियों ने चोर को जीआरपी के हवाले करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। घटनास्थल झांसी होने के चलते अब विवेचना के लिए झांसी जीआरपी को भेजा गया है। बता दें कि दतिया से बिलासपुर की दूरी ट्रेन से 874 किलोमीटर है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें