
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने लगभग 50 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों का किराया सामान्य की अपेक्षा में डेढ़ गुना है। इसी तरह यात्रा पूरी करने में भी ये ट्रेनें सामान्य की अपेक्षा दोगुना समय ले रही हैं। रविवार को (04313) मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस मुरादाबाद जंक्शन पर 11 घंटे लेट पहुंची।
इस ट्रेन को शनिवार देर रात 210 बजे मुरादाबाद पहुंचना था लेकिन यह रविवार दोपहर एक बजे पहुंची। इसी तरह रोजाना कई ट्रेनें लेट हो रही हैं। सैकड़ों यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। रविवार को (04073) सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस नौ घंटे लेट पहुंची।
इसे रविवार सुबह 515 बजे मुरादाबाद पहुंचना था लेकिन दोपहर 221 बजे पहुंची। इसके अलावा (04529) बनारस-बठिंडा स्पेशल एक्सप्रेस 630 घंटे, (04067) दरभंगा-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 14 घंटे 22 मिनट लेट पहुंची। इसे मुरादाबाद जंक्शन पर रविवार दोपहर 130 बजे पहुंचना था लेकिन एनटीईएस पर इसके पहुंचने का समय सोमवार सुबह 3:52 बजे दिखाया।
वहीं दूसरी ओर अंबाला में किसान आंदोलन के कारण पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेनें लगातार प्रभावित हैं। फिरोजपुर से धनबाद के लिए चलने वाली (13308) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 8 घंटे 43 मिनट, जम्मूतवी से बनारस जाने वाली (12238) बेगमपुरा एक्सप्रेस 8 घंटे 53 मिनट, जलंधर से दरभंगा जाने वाली (22552) अंत्योदय एक्सप्रेस 6 घंटे 18 मिनट व अमृतसर से सहरसा के लिए चलने वाली (12204) गरीबरथ एक्सप्रेस 9 घंटे 45 मिनट लेट पहुंची।
