घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। आगरा कैंट से गुजरने वाली 15 ट्रेन दो घंटे से साढ़े चार घंटे से भी ज्यादा लेट रहीं। इसके चलते यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं रोडवेज ने भी रात की बसों में कटाैती कर दी है। अब रात के समय 30 बसों का संचालन किया जा रहा है। कोहरे में लेट चल रहीं ट्रेनों के कारण आगरा कैंट पर 55 और मथुरा में 62 यात्रियों ने 2, 21,680 रुपये का रिफंड लिया।
मंगलवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 15 ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। सबसे अधिक देरी एपी एक्सप्रेस और पटना–कोटा एक्सप्रेस जो साढ़े चार घंटे से अधिक लेट रहीं। मालवा एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस तीन घंटे और दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे से अधिक देरी से स्टेशन पहुंची। गोंडवाना एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और एनडीएलएस इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो से तीन घंटे तक लेट रहीं। बनारस–आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक और आगरा कैंट–बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस करीब सवा घंटे देरी से चली।
इसके अलावा एलटीटी–हरिद्वार एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस और तमिलनाडु एक्सप्रेस भी दो से लगभग पाैने चार घंटे तक लेट रहीं। लगातार ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को रात से सुबह तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा। इस बारे में रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट हैं। यात्री यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति देखकर ही स्टेशन पर पहुंचे।