railways claims about Chhath seem to be failing with passengers gasping for breath in packed trains

चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


दीपावली व छठ के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों के 12 हजार अतिरिक्त फेरों के दावे किए गए थे, लेकिन इन दावों का दम निकल गया। अतिरिक्त फेरे नहीं होने से हजारों यात्रियों का सफर मुहाल हो गया है। ट्रेनें ठसाठस हैं। शौचालयों, गैलरी में यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। महिला, दिव्यांग एवं लगेज बोगियों तक में भीड़ काबिज हो रही है।

Trending Videos



गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस शनिवार को जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो व्यवस्थाओं व दावों की पोल खुलती नजर आई। रेलवे बोर्ड की ओर से 12 हजार अतिरिक्त फेरों में ट्रेनें चलाने की बात कही गई, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फेरे कम होने के चलते ही यात्रियों की भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *