संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी रहती है। झांसी से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की संख्या अनगिनत होने के चलते यहां से ट्रेनों के संचालन की मांग भी बनी रहती है। इसी को देखते हुए रक्षाबंधन पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि भी बढ़ा दी है।
रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए मारामारी हो रही है। रेलवे ने छह जोड़ी यानी 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। यानी जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन रक्षाबंधन से पहले बंद होना था, अब वह ट्रेनें रक्षाबंधन तक संचालित की जाएंगी। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार और यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन की तिथि बढ़ाई जा रही है।
इन ट्रेनों की बढ़ाई गई संचालन तिथि
ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त तक।
– ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त तक।
– ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त तक।
– ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त तक।
– ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 1 सितंबर तक।
– ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट-अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 01906 अहमदाबाद–कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 27 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल–अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 04166 अहमदाबाद–आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 29 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 04165 आगरा कैंट–अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 28 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 04168 अहमदाबाद–आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 अगस्त तक।
– ट्रेन नंबर 04167 आगरा कैंट–अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 25 अगस्त तक।