कोहरे के दौरान सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होती हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर-मध्य रेलवे की छह ट्रेनों को एक दिसंबर से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। दो ट्रेनों को आंशिक निरस्त और 10 के संचालन में बदलाव किया गया है। यह ट्रेनें कानपुर से होकर गुजरती हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन नंबर-14112 प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस भी इसी अवधि में निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता साप्ताहिक 15 दिसंबर से 27 फरवरी और 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं दैनिक चलने वाली ट्रेन नंबर- 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक दिसंबर से 28 फरवरी और 20452 नई दिल्ली-सोगरिया इसी अवधि में निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट-मथुरा के बीच और 12178 मथुरा-हावड़ा एक दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा-आगरा कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 

इनके संचालन में किया गया बदलाव

ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी दैनिक एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार व गुरुवार को, 11124 बरौनी-ग्वालियर दो दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर-11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार और रविवार, 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस भी इसी अवधि में इन्हीं दिनों निरस्त रहेगी। सप्ताह में छह दिन चलने वाली 12033 और 12034 कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को निरस्त रहेगी। इसके अलावा चार ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

मरम्मत कार्य के लिए 14 ट्रेनें रेग्युलेट होकर चलेगी

प्रयागराज-कानपुर खंड में कटोघन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य होना है। इसको लेकर 14 ट्रेनों का रेग्युलेट (रोक कर) संचालन किया जाएगा। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर-22308/ 12308 बीकानेर-हावड़ा 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22 व 26 सितंबर को फतेहपुर-खागा से 20 मिनट और 23 सितंबर को 50 मिनट देरी से चलेगी। इसी तरह 12816 आनंद विहार-पुरी 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 26 को 20 मिनट और 23 सितंबर को 50 मिनट फतेहपुर-खागा से देरी से चलेगी। ट्रेन नंबर-12506 आनंद विहार-कामाख्या 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 26 सितंबर को फतेहपुर-सतनरैनी से 30 मिनट, 23 सितंबर को 60 मिनट, ट्रेन नंबर 12820/12826/12324/22806 फतेहपुर-सतनरैनी से 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 26 सितंबर को 30 मिनट और 23 सितंबर को 60 मिनट देरी से चलेगी। इसी तरह छह और ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर-64591/64592 कानपुर सेंट्रल-सूबेदारगंज और कानपुर सेंट्रल मेमू का 17 से 23 सितंबर तक कटोघन स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *