Railways purchased 24 ATVM Now there will be no queue for train to platform ticket discount in fare

train new
– फोटो : istock

विस्तार


आगरा के स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट बिक्री बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे आगरा के 4 स्टेशनों पर 12 एटीवीएम और लगाने जा रहा है। इन मशीनों की खरीद हो गई है। इससे यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के 9 स्टेशनों के लिए 24 एटीवीएम खरीदी गईं हैं। इसमें से आगरा के 4 स्टेशनों पर 12 मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें आगरा कैंट स्टेशन 5, आगरा किला स्टेशन पर 3, ईदगाह स्टेशन पर 2 और राजा की मंडी स्टेशन पर 2 एटीवीएम लगाई जाएंगी। इन स्टेशनों पर पहले से ही एटीवीएम लगी है। एटीवीएम से टिकट लेने पर किराए में 3 फीसदी की छूट भी मिलती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *