नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है। आगे पढ़ें और रूट चार्ट व समय सारिणी जानें…
{“_id”:”66fd15d543f91ad61900a3a8″,”slug”:”railways-runs-special-train-for-vaishno-devi-darshan-during-navratri-see-route-chart-and-timetable-2024-10-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खुशखबरी: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन, देखें रूट चार्ट व समय सारिणी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रेन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
रेल प्रशासन ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नवरात्र से लेकर 26 नवंबर तक धनबाद-जम्मूतवी विशेष एसी ट्रेन का संचालन किया है। इस अवधि में यह ट्रेन नौ-नौ फेरे लेगी। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी किया गया है। इससे आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं का खासा लाभ मिलेगा।
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेल प्रशासन गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस का धनबाद से मंगलवार को शुभारंभ किया है। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 10:10 बजे चलकर 2 अक्तूबर को सुबह 5:20 बजे टूंडला पहुंचेगी।