Train canceled in fog: आने वाली सर्दियों में उत्तर और पूर्वोत्तर ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित होंगे।
{“_id”:”6739ef75d4da3fdef50ad7cf”,”slug”:”railways-these-trains-are-going-to-be-canceled-due-to-fog-problems-of-1-25-lakh-passengers-will-increase-pl-2024-11-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेलवे: कोहरे में कैंसिल होने जा रही हैं ये ट्रेनें, इन रूटों के सवा लाख यात्री होने जा रहे हैं प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कोहरे में कैंसिल होंगी ट्रेनें।
– फोटो : अमर उजाला।
कोहरे में ट्रेनों को प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कैंसिल किया जाएगा। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की 89 ट्रेनें इस बार निरस्त व प्रभावित होंगी। यह निरस्तीकरण दिसंबर से शुरू होगा। इससे सवा लाख यात्रियों के लिए सफर का संकट खड़ा हो जाएगा। रेलवे अफसर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची बना रहे हैं, जिस पर मुख्यालय मुहर लगाएगा।
कोहरे में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा जाता है। ट्रैक पर दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति सुस्त हो जाती है, जिससे ट्रेनें देरी की शिकार भी होती हैं। साथ ही यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन दिसंबर से मार्च तक तीन महीने के लिए प्रतिवर्ष तमाम ट्रेनों को कोहरे में कैंसिल कर देता है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार कोहरे में कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची मुकम्मल की गई है। इसमें कॉमर्शियल व ऑपरेटिंग के साथ इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने माथापच्ची की है। सूत्र बताते हैं कि इस वर्ष कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या 89 के आसपास होगी, जोकि पिछले साल की तुलना में कम हैं। हालांकि, इन ट्रेनों के निरस्त होने से सवा लाख यात्रियों के लिए यात्रा का संकट खड़ा होगा।