Railways will operate special trains during Urs E Razvi 2024

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock

विस्तार


इज्जतनगर रेल मंडल आला हजरत उर्स के दौरान दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। 29 अगस्त से एक सितंबर तक इन ट्रेनों का संचालन इज्जतनगर-काशीपुर-इज्जतनगर और बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी के बीच किया जाएगा। मंगलवार को इन ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई।

Trending Videos

05125 इज्जतनगर-काशीपुर उर्स विशेष ट्रेन 29 से 31 अगस्त तक इज्जतनगर से दोपहर 1:45 बजे चलेगी। यहां से भोजीपुरा, देवरनियां, रिछा, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं, रुद्रपुर, बाजपुर होते हुए शाम 5:46 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में 05126 काशीपुर-इज्जतनगर उर्स विशेष ट्रेन 30 अगस्त से एक सितंबर तक सुबह चार बजे काशीपुर से चलने के बाद आठ बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।

05139 बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स विशेष ट्रेन 29 से 31 अगस्त तक बरेली सिटी से शाम 4:40 बजे चलने के बाद इज्जतनगर, भोजीपुरा, दिबनापुर, सेंथल, बिजौरिया, शाही, ललौरीखेड़ा होते हुए शाम 6:20 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। वापसी में 05140 पीलीभीत-बरेली सिटी उर्स विशेष ट्रेन 30 अगस्त से एक सितंबर तक पीलीभीत से शाम 6:35 बजे चलने के बाद रात 7:55 बजे बरेली आएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *