
बारिश में ही सड़कें बनीं तलैया, गड्ढों में गिरे वाहन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में भारी उमस से बेहाल लोगों को बुधवार शाम बारिश ने राहत दी। मगर, एक घंटे की बारिश में ही कई सड़कें तलैया बन गईं। नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। नाले और सड़कें एक जैसे नजर आए। दुकानों में नाले का पानी भर जाने से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ।
बुधवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई तो नाले-नालियां उफान मारने लगे। नालों के किनारे बने मकानों में पानी भर गया, सड़कें तलैया में तब्दील हो गईं। सांसद राजकुमार चाहर के घर के सामने खेरिया मोड़ पर और सांसद एसपी सिंह बघेल के घर के पास साकेत कॉलोनी, गोविंद नगर में पानी भर गया। नालों का पानी सड़क पर भरने के बाद घरों में भी घुस गया।