टेढ़ी बगिया पर भी नालों के उफनने से गंदा पानी दुकानों में भर गया। नाला काजीपाड़ा, अलबतिया, आवास विकास कालोनी भावना क्लार्क्स इन, हलवाई की बगीची आदि मार्ग पर वाहन फंस गए।


Rain exposed reality of drain cleaning in Agra

बारिश से सड़कों पर जलभराव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के नाला सफाई की पोल खोल दी। 2 घंटे की बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया। कई रास्तों पर एक फुट तक पानी भर गया। इस कारण कई वाहन फंस गए। कई मार्ग पर लोग अपने वाहनों को खींचते हुए नजर आए।

Trending Videos

राधा नगर स्थित गंगे गाैरी बाग में जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों को रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया। पानी में जाने की वजह से वाहन बंद हो गए। 1 फुट तक पानी भर गया। बल्केश्वर में आईटीआई संस्थान के बाहर पानी भरने से जाम लग गया। वाटर वर्क्स पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हाईवे के सर्विस रोड पर वाटर वर्क्स से सुल्तानगंज पुलिया तक वाहन फंस गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *