महोबा जिले में लगातार हो रही बारिश से कस्बा खरेला व आसपास के गांवों में पांच कच्चे मकान गिर गए। ब्लॉक चरखारी के बसौठ गांव में पूर्व प्रधान रामदास गुप्ता का वर्षों पुराना मकान भरभराकर गिर गया। लोगों ने मकान गिरने का लाइव वीडियो भी बनाया। पल भर में मकान धराशाई हो गया। इस मकान के नीचे से आबादी के लिए जाने का रास्ता था।

हालांकि, जिस समय मकान गिरा उस समय रास्ते से कोई नहीं गुजर रहा था। बसौठ प्रधान ज्ञानचंद्र कुशवाहा ने बताया कि गिरे मकान के मलबे को हटवाकर रास्ता खुलवा दिया गया है। इसी तरह कस्बा खरेला निवासी बाबादीन प्रजापति, पन्नालाल, संतोष बाल्मीकि व सीताराम के मकान बारिश में गिर गए। इससे हजारों की गृहस्थी मलबे में दबकर बर्बाद हो गई।