Rain in Bhadfar thana kshetra in Sitapur.

सीतापुर में हुई बारिश।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले में एक ओर भीषण गर्मी का सितम जारी है। लोग तेज धूप के कारण घरों से बाहर निकलने में भी गुरेज कर रहे हैं। सड़कों पर दिन चढ़ने के साथ सन्नाटा छाने लगता है। भीषण गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं, दूसरी ओर बुधवार को लहरपुर तहसील के भदफर क्षेत्र में तेज बारिश ने सबको चौंका दिया है। करीब 5 मिनट हुई इस बारिश ने लोगों को थोड़ा राहत जरूर महसूस करवाई, लेकिन अब बारिश के बाद उमस से लोग परेशान हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क रहेगा और लू का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश बारिश-बौछारों के आसार हैं। उरई और झांसी में ही लू रही, जबकि लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 से नीचे आया।

मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक जैसा मौसम नहीं रहा। कहीं भीषण गर्मी तो रही तो कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि धूल भरी तेज हवाएं परेशान करती रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *