{“_id”:”68b32ca4c50fd76d2c0e1162″,”slug”:”raja-mahendra-pratap-singh-university-convocation-on-october-15-2025-08-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raja Mahendra Pratap Singh University: दीक्षांत समारोह 15 अक्टूबर को, बनाई 24 समितियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समारोह के लिए 24 समितियां बनाई गई हैं। वित्त अधिकारी सुदर्शन, कुलसचिव वीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उपकुलसचिव पवन कुमार को समिति समन्वयक बनाया गया।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 15 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह होगा। तैयारियों को लेकर राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है। विवि प्रशासन ने शिक्षकों को दायित्व सौंप दिए हैं।

कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समारोह के लिए 24 समितियां बनाई गई हैं। वित्त अधिकारी सुदर्शन, कुलसचिव वीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उपकुलसचिव पवन कुमार को समिति समन्वयक बनाया गया।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
- श्रेष्ठता सूची श्रेष्ठ पदक निर्माण,प्रमाण–पत्र, मुद्रण एवं वितरण समिति – प्रो० शुभनेश कुमार गोयल
- आमन्त्रण पत्र, प्रवेश कार्ड निर्माण, मुद्रण एवं वितरण समिति – प्रो० चन्द्रवीर सिंह
- फ्लैक्स, स्टैण्डी, सेल्फी एवं गेड समिति – प्रो0 अनिल वार्ष्णेय
- जल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति समिति – डॉ० हरेन्द्र गौड़
- पंडाल निर्माण व पंडाल में आसन व्यवस्था समिति – प्रो० सुभाष चौधरी
- विश्वविद्यालय परिसर की साज-सज्जा समिति – प्रो० कृष्णा अग्रवाल
- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंचीय आसन व्यवस्था समिति – प्रो0 अंजना कुमारी
- शैक्षिक परिधान / अंगवस्त्र निर्माण एवं वितरण समिति – प्रो० नीता वार्ष्णेय
- शैक्षिक शोभा यात्रा आयोजन समिति – प्रो0 अंजना कुमारी
- दीक्षान्त भाषण, स्मारिका मुद्रण, वितरण एवं वार्षिक प्रगति आख्या समिति – प्रो0 राजेश कुमार
- भोजन व्यवस्था समिति – प्रो0 अनिल कुमार वार्ष्णेय
- अनुशासन एवं पास व्यवस्था समिति – प्रो0 पुष्पेन्द्र सिंह यादव
- क्षण प्रतिक्षण कार्यक्रम एवं समारोह संचालन समिति – प्रो० इन्दु वार्ष्णेय
- गार्ड ऑफ ऑनर और बैण्ड व्यवस्था समिति – प्रो० पुष्पेन्द्र सिंह यादव
- प्राथमिक चिकित्सा समिति – प्रो० विवेक सेंगर,
- सभागार व्यवस्था समिति – प्रो० हरीश शर्मा
- संजीव प्रसारण, वीडियो एवं फोटोग्राफी समिति – प्रो० शुभनेश गोयल
- मीडिया समिति – प्रो० रोली अग्रवाल
- प्रिंटिंग, सामग्री एवं फोल्डर इत्यादि व्यवस्था समिति – प्रो० निर्मेश कुमार सिंह सेंगर
- डिग्री वितरण समिति – प्रो० प्रदीप कुमार
- आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की कार्यक्रम समिति – प्रो०नीता वार्ष्णेय
- खेलकूद, परिसर विकास, सौन्दर्यीकरण एवं रख-रखाव समिति – प्रो0 शाहनवाज़ खान