
ओम प्रकाश राजभर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बार फिर से सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि विपक्ष भी केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सटकर साथ दे रहे हैं तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हटकर इसके लिए मदद कर रहे हैं।
मंगलवार को जारी बयान में सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा अध्यक्ष भी विपक्षी गठबंधन से बाहर निकलकर भाजपा का सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने अखिलेश से यह सवाल भी किया कि सबसे सामने तो अखिलेश भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, लेकिन चुपके से फूल का गुलदस्ता लेकर भाजपा नेताओं के यहां क्यों जाते हैं? उन्होंने कहा कि अखिलेश अब सिर्फ सपने ही देखते रहेंगे और सपने में ही पीएम, सीएम बनते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव बड़े और अनुभवी नेता हैं, लेकिन वह इस समय दुखी हैं।, क्योंकि पार्टी में उनकी सुनी नहीं जा रही है।