भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष व सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि एएमयू से अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नहीं निकला। इस पर चिंतन-मनन करना होगा। कहां कमी रह जा रही है, इस पर फिक्र करनी होगी।
4 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के पवेलियन पर खेले गए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के बाद वह बोल रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि वह यूनिवर्सिटी को चुनौती देकर जा रहे हैं कि वह खिलाड़ियों को तराश-संवारकर प्रदेश और देश के लिए खेलने के काबिल बनाएं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी स्तर पर क्रिकेट खत्म हो रहा है, लेकिन इस जीत से क्रिकेट को संजीवनी मिलेगी। यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट क्रिकेट प्रशिक्षण सेंटर बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर शहर और हर गली में टी-20 का चलन बढ़ गया है। हर कोई आईपीएल खेलना चाहता है। गली और मोहल्लों में खेले टी-20 ओवर के मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अंडर-14, 16, 19, 23 और रणजी ट्रॉफी टीम के लिए दावा ठोंकने लगता है। मगर वास्तविक प्रतिभा तभी निखरती है, जब खिलाड़ी लंबे ओवरों का क्रिकेट खेलते हैं। लंबे ओवर खेलने वाले खिलाड़ियों की कमी होती जा रही है।
यह भी पढ़ें … North Zone Inter University Cricket 2025: जामिया को मात दे एएमयू बना चैंपियन, मोहाली तीसरे नंबर पर रही
उन्होंने क्रिकेटर रिंकू सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और बिना किसी लालच के खेलते हैं। मैंने शाहरुख खान से कहा था कि यह लड़का प्रतिभाशाली है। इसके बाद उन्होंने 14 करोड़ रुपये में रिंकू को खरीदा। अगर प्रदर्शन करेंगे तो चयन अपने आप होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 14 से 15 खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिलना तय है। यूपीसीए में एक सिस्टम है, जो खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन करेगा, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।
राजीव शुक्ला ने कांग्रेस संगठन पर की चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पूर्व विधायक विवेक बंसल के आवास पर स्थानीय नेताओं से बातचीत की। पार्टी के महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान और रूही जुबैरी आदि मौजूद रहे। इससे पहले अलीगढ जंक्शन पर विवेक बंसल ने उनका स्वागत किया।
