राजघाट पुल पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट मरम्मत कार्य के दौरान सिर्फ पैदल वाले ही आवाजाही कर सकेंगे। किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इस दौरान दोपहिया, तीन, चार पहिया वाहनों की आवाजाही रामनगर-सामनेघाट पुल और अन्य मालवाहक, ट्रैवलर, स्कूली बसों की आवाजाही रामनगर टेंगरा मोड़ बाईपास की ओर से होगी। 

24 दिसंबर के बाद यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान कभी भी लागू कराया जा सकता है। वहीं, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी और संबंधित थानों की पुलिस की ओर से व्यवस्थित डायवर्जन रूट समेत अन्य बिंदुओं पर मंथन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें; UP: वाराणसी में 50 से ज्यादा धार्मिक स्थलों के कुछ हिस्से का होता है व्यवसायिक इस्तेमाल; शुरू किया गया सर्वे

एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि राजघाट पुल पर डायवर्जन को लेकर दो से तीन दिन के अंदर नया आदेश जारी हो सकता है। संबंधित विभागों से बातचीत चल रही है। यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि रामनगर-सामनेघाट पुल पर अत्यधिक यातायात का दबाव न हो। इस लिहाज से बाईपास की तरफ बड़ी गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा। 

छोटे वाहनों, एंबुलेंस समेत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर जाने वाले वाहनों को लौटूवीर पुलिया अंडरपास से रविदास मंदिर होकर बीएचयू, भगवानपुर मार्ग की ओर से निकाला जाएगा। डाफी टोल प्लाजा, मूड़ादेव मार्ग, हाइवे स्थित अमरा अखरी के रास्ते से अन्य वाहनों की आवाजाही होगी। कोतवाली, लंका और रामनगर सर्किल के अधिकारियों के साथ सुगम यातायात का खाका खींचा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *