Rajya sabha election: BJP candidates will file its nomination on 14 February.

भाजपा के सभी राज्यसभा उम्मीदवार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से सात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सात में से छह प्रत्याशी नए हैं जबकि सुधांशु त्रिवेदी को एक बार फिर मौका मिला है।

भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और यूपीए सरकार में मंत्री रहे व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए आरपीएस सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा के आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, गाजीपुर सदर की पूर्व विधायक संगीता बलवंत बिंद, मुगलसराय से पूर्व विधायक साधना सिंह और मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है।

यूपी विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या देखते हुए भाजपा के सभी प्रत्याशियों का राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होना तय है।

पार्टी ने जातीय समीकरण साधने के लिए एक ब्राह्मण, एक वैश्य, एक ठाकुर और चार पिछड़े (कुर्मी, मौर्य, जाट व बिंद) को प्रत्याशी बनाया है।

नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों उप मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सभी वरिष्ठ नेताओं का मौजूद रहना तय है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें