मैनपुरी। सपा नेता राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपनी सांसद निधि से जिले में काम कराने की स्वीकृति दी है। उन्होंने जिले के करहल, बरनाहल और मैनपुरी विकास खंड में सड़कों के विकास के लिए 60.80 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। गांव अंगौथा में स्थित मुलायम सिंह यादव पार्क में भी सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मैनपुरी की सूचना के अनुसार राज्य सभा सांसद जया बच्चन की निधि से तहसील करहल के ब्लॉक बरनाहल की ग्राम पंचायत बमटापुर के मजरा ग्राम खजुरिया में बीघेराम फौजी के घर से आशाराम के मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लिए 7.26 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। ब्लॉक मैनपुरी की ग्राम पंचायत अंगौथा के मजरा नगरिया में मुलायम सिंह यादव पार्क में सीसी रोड निर्माण कार्य 20.20 लाख की धनराशि से कराया जाएग। अंगौथा के ही मंजरा गांव घुमर्रा में सड़क से जयवेंद्र के घर होते हुए जतीस के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 19.16 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। संसारपुर वार्ड स्थित संत विवेकानंद आवासीय विद्यालय के गेट से मैनपुरी अलीगंज रोड तक सीसी सडक निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 14.18 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।