Rakhi worth 70 thousand rupees know what is its specialty

राखियां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


रक्षाबंधन पर इस बार बहनें भाई की कलाई पर 70 हजार रुपये की राखी बांधने वाली हैं। सोने से बनी इन राखियाें की मांग इतनी ज्यादा है कि त्योहार के 10 दिन पहले ही स्टॉक अनुपलब्ध हो गया है। चांदी की बनी राखी की मांग भी जोरों पर है।

loader

Trending Videos

बाजार में महिलाओं के लिए खास कलकत्ता वाली राखियां आई हैं। इनमें जर्किन राखी, आर्टिफिशियल डायमंड की राखी और परफ्यूम वाली राखियां खास हैं। इनकी कीमत 300 से 400 रुपये है। इसके अलावा बच्चों के लिए उनके पसंदीदा कार्टून की राखियाें की भरमार है। छोटा भीम, डोरेमॉन, हनुमान, दीपा पिग, बेन टेन ब्रदर और की-चेन की राखियां उपलब्ध हैंं। जो 20 से 50 रुपये तक की हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *