
सपा महासचिव रामगोपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस की घटना सिर्फ हादसा है। इसमें कोई साजिश नहीं है। यह बात गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज़्यादा भीड़ हो जाती है।
भोले बाबा से लोगों की आस्था इतनी थी, जिस कारण से बड़े पैमाने पर भीड़ हुई। सरकार इसकी जांच कर रही है। कहा कि सरकार को इस तरह के कार्यक्रमों के लिए एसओपी निर्धारित करनी चाहिए कि कितनी भीड़ हो और आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम और बाकी की चीज़ें तय करना चाहिए।