Ram Mandir Udghatan Yogi government will broadcast stories related to Shri Ram on social media platforms also

अयोध्या में रामलला के दर्शन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।(फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रदेश सरकार अयोध्या में जनवरी में होने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कार्यक्रम प्रसारित किए जायेंगे। इसके लिए संस्कृति विभाग ने सोशल मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है। 

राममंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या के विकास, राममंदिर और प्रभु श्रीराम से जुड़ी गाथाओं को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रसारित किया जाएगा। वहीं मंदिर के उद्घाटन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। 

दीपोत्सव की तर्ज पर राम कथा से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों को रील्स के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे इन्फ्लूएंसर्स से विभाग संपर्क कर रहा है। विभाग की ओर से इस पर 25 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि इसके साथ ही श्री वाल्मीकि रामायण व रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनेगी। संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न लेखकों द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न पुस्तकों के विमोचन का भी कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *