{“_id”:”6764e0018a9e0372c40863f7″,”slug”:”ram-mandir-donation-worth-rs-78-crore-received-from-april-to-october-rs-105-crore-received-in-interest-2024-12-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”राम मंदिर: अप्रैल से अक्तूबर तक मिला 78 करोड़ का दान, 105 करोड़ ब्याज में मिले, रोजाना आ रहे 80 हजार श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या राम मंदिर। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
रामलला को हर माह विभिन्न माध्यमों से करोड़ों का दान प्राप्त हो रहा है। इस साल अप्रैल से अक्तूबर तक रामलला को 78 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 105 करोड़ रुपये ब्याज से मिले हैं। ऐसे में पिछले सात माह में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लगभग 183 करोड़ की आय हुई है।
Trending Videos
रामलला के दरबार में रोजाना 70 से 80 हजार श्रद्धालु हाजिरी लगा रहे हैं। वीकेंड पर यह संख्या दो गुना व त्योहारों पर तीन गुना हो जाती है। राममंदिर ट्रस्ट को हर माह करीब 10 करोड़ का दान प्राप्त हो रहा है। रामलला की हुंडी यानी दानपात्र में आने वाले चढ़ावा के अतिरिक्त भक्त दान काउंटर पर भी निधि समर्पित करते हैं। इसके अलावा आरटीजीएस, चेक व ऑनलाइन माध्यम से भी दान प्राप्त होता है। रामलला की हुंडी यानी दानपात्र में पिछले सात महीने में 55 करोड़ की धनराशि भक्तों ने अर्पित की है। वहीं विदेशी रामभक्त भी दान दे रहे हैं। रामलला को अब तक लगभग 11 करोड़ विदेशी दान प्राप्त हो चुका है।
रामलला को निधि समर्पण के साथ-साथ श्रद्धालु बड़ी मात्रा में सोना-चांदी भी अर्पित करते हैं। पिछले चार साल के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। पिछले चार वर्षों में रामलला को 940 किलो चांदी दान में मिल चुकी है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष यानी मार्च 2023 से अप्रैल 2024 तक रामलला को 20 किलो सोना दान में मिला था। जबकि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर तक रामलला को 7़ 29 किलो सोना व 170 किलो चांदी भक्त अर्पित कर चुके हैं। भारत सरकार की संस्था सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को सोना-चांदी की गुणवत्ता परखने का काम सौंपा गया है। हैदराबाद में सोना-चांदी की गुणवत्ता परखने का काम चल रहा है।