
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा कर 22 जनवरी 2024 से पूजा शुरू हो जाएगी। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर के कराए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि है।
खन्ना ने कहा कि पिछले नौ साल में देश और प्रधानमंत्री दोनों का सम्मान बढ़ा है। नौ साल पहले देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी, जो अब पांचवें स्थान पर है। सरकार का पूरा पैसा भी आम आदमी तक डीबीटी के जरिये के उसके बैंक खाते में पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें – बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलेंगे होटल: मेहमानों का ब्योरा ऑनलाइन रखना होगा जरूरी, राज्य सरकार बनाएगी पोर्टल
ये भी पढ़ें – योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पांच हजार में परिवार के सदस्य कर सकेंगे मुख्तारनामा, पावर ऑफ अटार्नी अब आसान नहीं
नौ साल में 3.5 करोड़ मकान शहरी क्षेत्र में दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में घर-घर शौचालय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में एम्स बढ़कर सात से 15 हो चुके हैं। 700 नए मेडिकल कॉलेज बने। हाईवे निर्माण की गति भी 12 से बढ़कर 40 किमी प्रतिदिन हो चुकी है। पहले स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की बात होती थी, अब स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की बात होती है।