Ram temple has a deep connection with Ayodhya it was constructed 33 years ago

राम मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में भी हर्षोल्लास छाया हुआ है। शहर में राम नाम की बयार बह रही है। हर छोटे-बड़े मंदिर में राम मंदिर को लेकर संकीर्तन, सुंदर पाठ का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आगरा के कमला नगर स्थित श्रीराम मंदिर पर सुबह-शाम भजन कीर्तन हो रहे हैं। बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास अयोध्या में स्थित राम मंदिर से जुड़ा हुआ है।

आगरा में 6 दिसंबर 1992 को ही प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए नींव रखी गई और उसका निर्माण हो गया था। यहां मंदिर बनाना भी आसान नहीं था। आगरा से बड़ी संख्या में कारसेवक अयोध्या गए और जो नहीं जा पाए उन्होंने कमला नगर चौक पर पुलिस की लाठियों के बीच श्रीराम मंदिर का निर्माण किया था। 

कमला नगर बाजार में श्रीराम मंदिर चौक है। जब अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था। ठीक उसी के बाद इस चौक पर कारसेवकों ने राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया। मंदिर के महंत ने बताया कि 1992 का दिन उन्हें आज भी याद है। जब चौक पर कर्फ्यू का माहौल था। पुलिस कारसेवकों पर लाठियां भांज रही थी, लेकिन सैकड़ों की तादात में कारसेवकों ने मंदिर की नींव रखी और मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *