Ramesh's murder mystery remains unsolved, police scrutinise mobile CDRs



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पंचवटी कॉलोनी स्थित अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति की हत्या की गुत्थी सुलझाने को पुलिस आरोपियों के मोबाइल सीडीआर खंगाल रही है। आरोपी को जानने वालों से भी पुलिस ने पूछताछ की। अहम सुराग हाथ आए हैं। शुक्रवार रात को पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। उधर, रमेश के बेटे प्रियांशु (17) की हालत नाजुक बनी हुई है। वह खौफ के साये में है। होश आने पर परिवार वालों से खुद को बचा लेने की गुहार लगाने लगता है। बृहस्पतिवार शाम रमेश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे प्रियांशु का भी गला घोंटकर जान लेने की कोशिश की गई। हत्यारे प्रियांशु को मरा समझकर भाग निकले। जब रमेश की बेटी महक पहुंची तब उसने जितेंद्र एवं उसके दोस्तों को घर से बाहर जाते हुए देखा। अंदर रमेश के शव के साथ भाई प्रियांशु लहूलुहान पड़ा था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसके बाद से जितेंद्र फरार है। एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। कई अहम सुराग हाथ आए हैं। छानबीन में मालूम चला कि दोनों ने साथ में शराब पी थी। कमरे से शराब की बोतलें मिली हैं। आरोपी जितेंद्र की कई आपराधिक गतिविधियां भी पता चली हैं। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *