Ramnagaria fair fire incident, Gas cylinders burst with loud noise, people said felt like the bridge had colla

रामनगरिया मेला अग्निकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फर्रुखाबाद  माघ मेला श्री रामनगरिया में गुरुवार रात आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की परिधि में फंसे लोगों को निकालने के लिए कल्पवासी चिल्लाते रहे। आग की विकरालता इतनी थी कि लपटें पुल को छू रहीं थीं। गैस सिलेंडर फटने से लोगों के दिन दहल गए। पीड़ित एक ओर भगवान का शुक्र अदा करते रहे, तो दूसरी ओर अनजाने कृत्यों की सजा बता रहे थे।

हादसे के बाद सुबह तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे, लगा कि पुल गिर गया हो। पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया में गंगा पुल के पश्चिमी ओर कल्पवास क्षेत्र लगता है। पूर्वी ओर मनोरंजन के साथ ही प्रशासनिक क्षेत्र लगाया जाता रहा है। इस बार बड़ी संख्या में पुल के पूर्वी ओर भी राउटियां लगाई गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें