रामपुर पुलिस की शाहबाद में पांच गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार रात को गोकशी में सक्रिय गिरोह पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। वहीं, तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और वाहन बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि शाहबाद पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान रामगंगा नदी के किनारे बमनपुरी श्मशान घाट के सामने से एक टाटा एस (छोटा हाथी) ढकुरिया गांव की ओर से आती दिखाई दिया। टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी पैर में गोली लगी जबकि तीन मौके से फरार हो गए।

घायल अवस्था में शाहबाद के नालापार का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सुभान और बदायूं के बिसौली क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाला परवेज शामिल है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को घटना स्थल से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, नाल में फंसे दो खोखा कारतूस, कुल्हाड़ी, चापड़, छुरी, लकड़ी का गोल गुटका, पशु बांधने की रस्सी और करीब 100 काली पन्नी बरामद हुई है।

दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ तीन दिन पहले रात में ढकिया के पास गोवंशीय पशु का वध किया था। इस मामले में थाना शाहबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें