Rampur: Driver dies in collision between canter and tractor, loud noise causes chaos, traffic jam occurs

सड़क हादसा (FILE)
– फोटो : संवाद

विस्तार


कैंटर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में हाथरस निवासी कैंटर चालक भूरा (40) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया। हादसा मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम लालपुर बराही में शुक्रवार देर रात हुआ। शुक्रवार देर रात उत्तराखंड के काशीपुर से कैंटर का माल उतारकर चालक भूरा हाथरस जा रहा था।

Trending Videos

जैसे ही कैंटर ग्राम लालपुर बराही पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। कैंटर और ट्रैक्टर की भिड़ंत से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने गंभीर रूप से घायल कैंटर चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भूरा को टांडा स्थित सीएचसी लेकर पहुंची।

जहां गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार देकर रामपुर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत की सूचना पर परिजन भी रामपुर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

बेटे की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

बेटे की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे बाइक सवार बरेली के मीरगंज निवासी राजेंद्र (50) की हादसे में मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा राजेंद्र का तहेरा भाई रामबहादुर को भी चोटें आई है। बाइक सवार की मौत से घर में चल रही शादी की तैयारी मातम में बदल गई। बरेली के मीरगंज के मोहल्ला ललितपुरी निवासी राजेंद्र के बेटे अजय की छह मार्च को शादी होनी है।

वह बेटी की शादी का कार्ड देने बाइक से बदायूं के आसफपुर क्षेत्र में गए थे। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे राजेंद्र बाइक से अपने तहेरे भाई रामबहादुर के साथ आसफपुर से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय शाहबाद के मंडी के पास स्थित पुराने पिक्चर हाल के सामने डंपर व टाटा मैजिक से ओवरटेक करते समय बाइक असंतुलित हो गई।

जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस बीच सड़क के ऊपर गिरे राजेंद्र के ऊपर से डंपर का पिछला पहिया उतर गया। जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि रामबहादुर भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *