Rampur: Fed up with harassment by woman, student suicide, accused her of doing obscene acts

शाहबाद में जान गंवाने वाला हरिओम और माैके पर माैजूद लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी युवक हरिओम (23) ने अपने मकान की छत पर जाकर टीन शेड के पाइप में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिन निकलने पर छात्र का शव लटका देख परिजनों की चीख निकल गई। छात्र के चाचा और पिता ने एक महिला पर उसके उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Trending Videos

मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। चाचा ओमेंद्र कुमार और पिता महावीर का आरोप है कि गांव की ही एक युवती की शादी पूर्व में बरेली के थाना आंवला क्षेत्र में हो चुकी है। इस महिला ने पूर्व में हरिओम पर इंजेक्शन लगाने और अश्लीलता के आरोप लगाए थे। महिला ने इस प्रकरण की तहरीर आंवला थाने में दी थी।

इस मामले का कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। यह समझौता 27 जुलाई 2024 को एक लाख 13 हजार रुपये में हो गया था। समझौते के बाद महिला की ओर से समझौतेनामे का नोटरी किया हुआ एक शपथपत्र भी ले लिया गया था।इसके बाद अब महिला फिर से पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी।

 

ओमेंद्र का आरोप है कि अब फिर से महिला द्वारा पैसे मांगने पर छात्र परेशान था। जिसके बाद छात्र ने फांसी का फंदा लगा लिया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद सीओ संगम कुमार और कोतवाल पंकज पंत पहुंच गए। बाद में फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच कर कुछ साक्ष्य जुटाए और जांच के लिए लैब भेज दिए। 

प्रकरण में पिता महावीर की ओर से आरोपी महिला उसके पति और अन्य दो के खिलाफ तहरीर दी गई है। सीओ संगम कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मृतक के परिजन सीधा हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में चर्चा, महिला के झूठे आरोपों की भेंट चढ़ गया छात्र

क्षेत्र में चर्चा है कि महिला द्वारा लगाए झूठे आरोपों की भेंट बी-फार्मा अंतिम वर्ष का छात्र हरिओम चढ़ गया। आरोप है कि महिला द्वारा छात्र पर झूठे आरोप लगाए जा रहे थे। मृतक छात्र के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन मोबाइल में फिंगर प्रिंट का लॉक होने के कारण अभी मोबाइल नहीं खुला है।

पुलिस का मानना है कि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद कई राज खुलेंगे। वहीं पुलिस ने आरोपियों समेत कई लोगों के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर सीडीआर निकलवा ली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *